गोरखपुर, अप्रैल 17 -- चौरीचौरा/झंगहा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस टीम पर हमला कर फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को झंगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि गैंग बनाकर गो तस्करी व पशुक्रूरता का अपराध करने के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले अभियुक्त के खिलाफ झंगहा थाना में आयुध अधिनियम और गो हत्या व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में फरार चल रहे देवरिया जिले के सलेमपुर थानाक्षेत्र के मझौली राज निवासी अभियुक्त शक्ति चौहान पुत्र रामानन्द चौहान को पुलिस टीम एसआई मनोज सिंह, एसआई सोनू गुप्ता, एसआई गोपी नाथ, हेड कांस्टेबल लोकनाथ सिंह, कांस्टेबल अनुज सिंह, प्रदीप याद...