गोरखपुर, मई 22 -- चौरीचौरा/झंगहा। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने झंगहा थानाक्षेत्र में कच्ची के कई ठिकानों पर छापेमारी कर तीन कुन्तल लहन नष्ट करने के साथ 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र चार के निरीक्षक अर्पित शुक्ला ने बताया कि आबकारी निरीक्षक विपिन राय व अरविंद कुमार ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को झंगहा थानाक्षेत्र के विश्वनाथपुर, मियान टोला, ठकुराई टोला और राजधानी के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही मौके पर लगभग तीन कुन्तल लहन नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...