गोरखपुर, सितम्बर 26 -- मोतीराम अड्डा (गोरखपुर)। झंगहा क्षेत्र के शिवपुर दलित बस्ती निवासी 41 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू की गुरुवार को देवरिया जिले में काम करते समय मौत हो गई। वह भाटपाररानी क्षेत्र के रतसिया मोड़ के पास बिजली पोल पर काम कर रहे थे, तभी अचानक नीचे गिर पड़े। जानकारी के अनुसार, प्रदीप ठेकेदार आर.पी. सिंह के पास काम करता था। गुरुवार को वह बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। ठेकेदार ने आनन-फानन में उसे भाटपाररानी पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही देवरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटना क...