देवरिया, अप्रैल 10 -- भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा के ग्राम प्रधान व शराब माफिया अजीत कुमार सिर्फ सिंह उर्फ जड़ी हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश प्रमोद सिंह को एसटीएफ व बनकटा पुलिस की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वह काफी समय से फरार चल रहा था। बनकटा थाना क्षेत्र के सुंदरपार तिराहे के पास से पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की। अजीत सिंह उर्फ जड़ी की दिपावाली की रात(31 अक्टूबर 2024 को) गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में जड़ी सिंह के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बनकटा थाना क्षेत्र के अहिरौली बघेल निवासी प्रमोद सिंह पुत्र परमानन्द सिंह, राजेश सिंह उर्फ पिंटू सिंह पुत्र मौर्यध्वज सिंह, सोहनपुर निवासी अखिलेश उर्फ दरोगा कुशवाहा और तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस अपराधि...