हरिद्वार, अगस्त 4 -- योगगुरु रामदेव ने कहा कि आचार्य का जन्मदिवस मनाना तो मात्र एक बहाना है, इसका मुख्य उद्देश्य है कि भारत माता के प्रत्येक घर में ही नहीं सम्पूर्ण धरती माता के आंगन में जड़ी-बूटियां शोभायमान हों और सम्पूर्ण मानवता उनसे स्वास्थ्य व सुख पाएं। उन्होंने कहा कि जड़ी-बूटियां प्रकृति-परमेश्वर के अनुग्रह को अनुभव करने का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि जड़ी-बूटियां मात्र उपचार के लिए ही नहीं अपितु आत्म साक्षात्कार के लिए भी हैं। यह बातें उन्होंने सोमवार को आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...