देवरिया, जून 13 -- पथरदेवा,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिले की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने तीन गांवों के मुसहर बस्ती में जाकर मुसहरों के आवास, राशन कार्ड और उनकी रोजमर्रा जिदंगी का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मुसहरों के उत्थान के लिए सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने को कहा। बुधवार की तीसरे पहर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा सबसे पहले पथरदेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुंदरपुर के मुसहर बस्ती में पहुंचीं। उन्होंने मुसहर समुदाय की महेशिया, सूरज, विदेशी और गोबरी से अब तक मिले सरकारी लाभों के बारे में जानकारी लीं। जांच के दौरान पता चला कि करीब बीस परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है। पूरी बस्ती में एक भी सार्वजनिक शौचालय तक नहीं है। काफी मुसहरों को प्रधानमंत्री आवास योेजना का लाभ नहीं मिला है। छप्पर डालकर ...