बाराबंकी, फरवरी 22 -- निन्दूरा। घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम ढलते ही ज्वेलर्स व्यापारी के साथ लाखों रुपये के जेवरात लूट के मामले में पुलिस 24 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। लुटेरों की तलाश में दूसरे दिन भी पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे खगलती रही। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे ज्वेलर्स व्यापारी पीछे आते तो दिखे लेकिन लूट के बाद जाते नहीं दिखे हैं। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज निवासी अंकुर पुत्र विजय सोनी शुक्रवार को घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र के बजगहनी चौराहे से अपनी आभूषण की दुकान बंद करके बाइक से घर आ रहा था तभी असलाह धारी बाइक सवार बदमाशों ने बाइक रोक कर करीब चार किलो चांदी व 5 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए थे। लूट के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस सीसीटीवी कैमरे खागलती रही लेकिन असलहाधारी बदमाशों ...