मेरठ, मई 9 -- मेरठ/मुजफ्फरनगर, संवाददाता। ककरौली में ज्वैलर्स से लूट करने आ रहे शातिर बदमाशों की ककरौली क्षेत्र में आश्रम तिराहे पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उनके पास से दो तमंचे व बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने दोनों संदिग्धों को रुकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इनकी पहचान विजय और शाबू निवासी दौराला हैं। दोनों बदमाश दौराला थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। हिस्टीशीटर विजय उर्फ गुड्डू का मेरठ में गैंग डी-70 पंजीकृत है। उस पर हत्या, लूट, डकैती के 26 अपराधिक मामले में विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जबकि उसके साथी 20 अपराधिक मामले दर्ज हैं। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुई 11 लाख की लूट में शामिल बदमाश हिस्ट्...