मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स से लूट की वारदात को अंजाम देने आ रहे शातिर बदमाशों की ककरौली क्षेत्र में आश्रम तिराहे पर मुठभेड हो गयी। पुलिस मुठभेड में दोनों शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उनके पास से दो तमंचे व एक बाइक बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी की थी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दो बदमाश ककरौली थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स के यहां लूट करने जा रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए चेकिंग शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच ने आश्रम तिराहे पर बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। एसपी देहात ने बताया कि घायल...