रुद्रपुर, जून 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक किशोरी को किराये का कमरा दिखाने के बहाने एक ज्वेलर्स पर उसके साथ अश्लील हरकत करने और उसकी सहयोगी महिला पर घटना की वीडियो बनाने का आरोप लगा है। किशोरी के मामा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 16 जून शाम चार बजे भदईपुरा निवासी कुमकुम शर्मा पुत्री बाबू उनकी 16 वर्षीय भांजी को रुद्रपुर स्थित कॉलोनी में किराये का कमरा दिखाने के लिए गई थीं। इस दौरान आदर्श कॉलोनी निवासी राकेश कुमार जडिया पुत्र कामता प्रसाद आया और भांजी को घर के अंदर कमरा दिखाने के लिए ले गया। आरोप है कि यहां राकेश ने भांजी से अश्लील हरकत की और भांजी के विरोध करने पर कुमकुम ने घटना की वीडियो बनाने लगी। भांजी ने घर आकर उनको घट...