मुजफ्फर नगर, मई 11 -- इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन और वर्ल्ड गोल्ड कॉउन्सिल एवं भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून शाखा द्वारा एक होटल में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम एवं ज्वैलर्स अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक ज्वैलर्स और व्यापारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ज्वैलर्स ने भारत को आर्थिक रूप से मजबूत करने एवं देश के लिए हमेशा समर्पित रहने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई । साथ ही दो मिनट का मौन उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रखा गया जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देश रक्षा के लिए सभी ज्वैलर्स ने भारत को आर्थिक रूप से मजबूत करने एवं देश के लिए हमेशा समर्पित रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य...