फिरोजाबाद, जून 16 -- सिरसागंज। एक ज्वैलर्स ने खुद के साथ बहाने से घर पर आभूषण दिखाने के लिए बुलाने और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर नहर में फैंकने का आरोप एक दंपति पर लगाया है। हालांकि पुलिस को युवक उसके घर पर मिला था। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है और इसकी जांच सीओ सिरसागंज कर रहे हैं। शनिवार की शाम को पुलिस अधिकारियों को भाजपा के पूर्व विधायक शिव सिंह चक ने सूचना दी कि थाना नगला खंगर के नगला भदान में शिवम चक पुत्र विनोद चक जिसकी राधे राधे नाम से गांव में सोने चांदी की दुकान है। शिवम को नगला मुकन्द निवासी एक दंपति ने फोन करके घर बुलाया और कहा कि सोने चांदी के आभूषण देखने हैं। लेकर आ जाओ। घर पर शिवम आभूषण लेकर गया तो उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाया और उसको जान से मारने की नीयत से पैरों में ईंट पत्थर बांधकर नहर पर फैंक दिया। पूर्व...