हजारीबाग, जुलाई 1 -- हजारीबाग (हिटी)। शहर के गोला रोड स्थित ज्वैलर्स दुकान में गोलीबारी मामले में पुलिस से आधा दर्जन से ऊपर लोगो को पकड़ा है। पुलिस सबलोगो को गुप्त जगह पर रखकर पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है। पकड़ाए गए लोगो के निशानदेही पर पुलिस अन्य लोगो की भी गिरफ्तारी कर सकती है। शहर के कई प्रतिष्ठानों के संचालक को धमकी देने का मामला थम नहीं रहा है। सोमवार को भी बिहार सु के संचालक को फिर रोटी के लिए फोन किया गया था। इस संबंध में बिहार से के संचालक ने बड़ा बाजार यूपी में लिखित आवेदन देकर जानकारी दिया है। पुलिस इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए संचालक के पास फिरोते के लिए कॉल वाले नंबर को ट्रेस करने में लगी हुई है। अब हजारीबाग में धनबाद की तरह संगठित अपराध बढ़ गया है। जिसमें अपराधी संगठन बनाकर शहर के जाने-म...