बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार में शुक्रवार दोपहर ग्राहक बनकर आया युवक सर्राफ की दुकान से सोने की तीन चेन लेकर भाग निकला। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के हलवाई चौक इलाके में शुक्रवार दोपहर हुई। हलवाई चौक स्थित जुगल किशोर प्रहलादी लाल की दुकान पर एक युवक पहुंचा और दुकानदार मोहित वैश्य से डेढ़ तोले सोने की चेन दिखाने को कहा। इसके बाद दुकानदार मोहित ने युवक को अलग-अलग डिजायन की चेन दिखाना शुरू कर दिया। इसी दौरान सर्राफ की दुकान पर अन्य ग्राहक भी आ गए। दुकानदार अन्य ग्राहकों को जेवरात दिखाने लगा। इसी बीच मौका पाकर युवक तीन सोने ...