मेरठ, सितम्बर 20 -- परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल रोड स्थित शाही मार्केट में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवक ज्वैलरी की दुकान से अंगूठी लूटकर भागने लगा। व्यापारी की सूझबूझ और आसपास मौजूद कारोबारियों की तत्परता से आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया। मोदीनगर निवासी त्रिलोक चंद पुत्र किशन लाल की शिव ज्वैलर्स नाम से शाही मार्केट में दुकान है। शुक्रवार को किदवई नगर थाना नौचंदी निवासी जाहिर पुत्र वजीर अहमद दुकान पर पहुंचा। उसने अपने दोस्त की सगाई के लिए अंगूठी लेने की बात कहकर कई डिजाइन को देखा। अंगूठी पसंद आने पर व्यापारी के चेहरे पर स्प्रे मार दिया और अंगूठी लेकर भाग निकला। व्यापारी त्रिलोक चंद के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार सक्रिय हो गए। आरोपी भागते-भागते नाले में कूद गया, लेकिन भीड़ और पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस...