कानपुर, नवम्बर 13 -- फोटो - महाराजपुर के सुनहला क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ - आरोपित के साथी माल खरीदने व बिकवाने वाले भी गिरफ्तार सरसौल। महाराजपुर में ज्वैलर्स की दुकान से 33 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात एक आरोपित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पूछताछ के आधार पर चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ व बिकवाने वाले को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। महाराजपुर में बीती एक नवंबर को तड़के नकाबपोश बाइक सवार चोरों ने ओम ज्वैलर्स का शटर तोड़कर नकदी व जेवरात समेत 33 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीनों चोर कैद हुए थे। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत पुलिस की 10 टीमे घटना के खुलासे में लगाई गई थीं। बुधवार देर ...