हरदोई, सितम्बर 17 -- कल्याणमल। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां अतरौली रोड स्थित ज्वैलर्स की दुकान से ग्राहक महिला की ज्वेलरी चोरी करने वाले ससुर और बहू को पुलिस ने माल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि रोशनी पत्नी पुष्पेंद्र निवासी गांव ऐमा कैमा ने बताया कि मंगलवार को वह कोथावां के अतरौली रोड स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर बैठी थी। तभी एक अज्ञात महिला और पुरुष ने उसके बैग से पांच लॉकेट वाला सोने का माला चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आए आरोपियों सन्तू और सरोजनी निवासी सेमरा खुर्द मजरा बड़सरा थाना अतरौली को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से पांच लाकेट का सोने का माला बरामद किया। दोनों को जेल भेज दिया गया। ससुर व बहू को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोथावां चौकी प...