मुरादाबाद, अक्टूबर 15 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में बालाजी मार्बल मार्केट में ज्वैलर्स की दुकान में बीते सोमवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर दुकान के ताले तोड़कर चांदी के जेवरात व 7 हजार की नकदी ले गए। मंगलवार सुबह जानकारी होने पर दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरों में दो चोर घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना कटघर क्षेत्र की पीतल बस्ती निवासी बंटी रस्तोगी की बालाजी मार्केट में ज्वैलर्स की दुकान है। दुकान मालिक ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी दुकान बंद रखते है, लेकिन दिवाली का पर्व होने के कारण दो युवकों को साफ-सफाई करने के लिए दुकान पर भेजा था। दोनों जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान के शटर में लगे ताले टूटे हुए थे। उन्होंने...