लखनऊ, मार्च 6 -- बंथरा में बुधवार रात चोरों ने साईं ज्वैलर्स की दीवार में सेंध लगाकर 50 हजार रुपए नगदी व तीन लाख रुपए कीमत के जेवर पार कर दिए। चोर पकड़ में न आएं इसलिए डीवीआर भी उठा ले गए। बंथरा के हरौनी में सोनू की साईं ज्वैलर्स नाम से दुकान है। गुरुवार सुबह वह दुकान का शटर खोलकर भीतर गए तो पीछे की दीवार में सेंध लगी हुई थी। गल्ले में रखे 50 हजार रुपए नगदी व तीन लाख रुपए कीमत के जेवर गायब थे। चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। बंथरा इस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक फोरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल की गई है। अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...