सीतापुर, दिसम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। संदना थाने के सामने स्थित प्रियांशु ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर दो लाख के जेवर बटोर ले जाने वाले चोर तीन दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जबकि दो चोर सीटीसीटी में कैद हो गए थे। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संदना निवासी विमल कुमार की संदना थाने के सामने प्रियांशु ज्वैलर्स के नाम से सोने- चांदी की दुकान है। विमल के मुताबिक बुधवार देर शाम वह दुकान बंद कर घर आ गए थे। गुरुवार सुबह दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। काउंटर में रखे दो लाख रुपये कीमत के सोने- चांदी के जेवर गायब थे। बगल में स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी में दो चोरों कीर करतूत कैद हो गई। सीसीटीवी में दिखा कि 15 मिनट की मशक्कत के बाद ताला तोड़कर वह शटर उठाकर...