वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 9 -- अलीगढ़ में रामघाट रोड पर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात बदमाशों को दबोच लिया। इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। सासनीगेट थाना क्षेत्र के शांती पुरम कालोनी निवासी राजीव कुमार वर्मा की क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड पर दुर्गा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार की रात को दुकान का शटर तोड़कर बदमाशों ने सोकेश में रखे 800 ग्राम चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया था। दुकान पर लगे सीसीटीवी में एक युवक कैद हुआ था। सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई। शनिवार को शताब्दी नगर पुलिया के सामने खाली पड़े स्थान से सात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके ना...