लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- कस्बे में चोरों ने रविवार रात ज्वैलर्स की एक दुकान को निशाना बनाया। शटर तोड़कर घुसे चोर सोने चांदी के जेवर सहित डीवीआर भी उठा लें गए हैं। सूचना पर सीओ, एसओ सहित फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। कस्ता पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर एक आभूषण की दुकान का चोरों ने शटर उखाड़ दिया। चौराहा स्थित जीतू ज्वैलर्स का शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए सोने चांदी के जेवर पार कर लें गए हैं। चोरों की पहचान न हो इसके लिए वह दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवाआर भी साथ ले गए। दुकान मालिक सतेंद्र रस्तोगी ने बताया कि चोर दुकान में रखी तिजोरी को नहीं खोल पाए। हालांकि, वह शोकेश में रखे चांदी और सोने के आभूषण उठा ले गए। साथ ही दुकान के कुछ कैमरे तोड़ दिए।सूचना मिलते ही सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार, एसओ रविंद्र सोनकर, कस्...