बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- नगर क्षेत्र स्थित एक ज्वैलरी शोरूम से एक महिला ने अपने पुरुष साथी के साथ सोने का सैट चुरा लिया। रात को ज्वैलरी की गिनती के दौरान चोरी का पता चल सका। तब सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चैक की गई तो महिला द्वारा साड़ी के अंदर सोने का सैट चुराकर ले जाने का खुलासा हुआ। नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में पंडित ज्वैलर्स शोरूम के संचालक गौरव गौड़ ने तहरीर देकर बताया कि 26 सितंबर की शाम को एक महिला और एक पुरुष शोरूम पहुंचे और गले का सोने का सैट दिखाने के लिए कहा। उनके द्वारा दोनों लोगों को तीन से चार सैट दिखाए गए। आरोप है कि उसी दौरान महिला ने चालाकी से एक सोने का सैट अपनी साड़ी में छिपा लिया। कुछ देर बाद सेट पसंद न आने की बात कहकर उक्त दोनों लोग शोरूम से चले गए। सोने का...