कानपुर, अप्रैल 14 -- कल्याणपुर। पुराना शिवली रोड अशोक नगर निवासी विशाल त्रिवेदी की घर पर ही कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से गहनों की दुकान है। विशाल के मुताबिक गत नौ अप्रैल की दोपहर उनकी दुकान पर आए दंपती ने गहने दिखाने की बात कही। गहनों को देखने के दौरान दंपती ने लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत के गहने चोरी कर लिए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपित दंपती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...