धनबाद, दिसम्बर 31 -- कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग पर खेतान टावर में जमनादास बिसेसरलाल ओरनामेंट्स में अपराधियों ने बड़ी लूटपाट को अंजाम दिया। अपराधियों ने सोमवार की रात गार्ड को बंधक बनाकर दुकान से एक करोड़ रुपए के जेवरात लूट लिए। अपराधी 22 किलो चांदी और तीन से चार सौ ग्राम सोने के जेवरात लूट कर ले गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज सात घंटे के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया। साथ ही अधिकांश जेवरात बरामद कर लिए गए। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 से 15 की संख्या में नकाबपोश अपराधी सोमवार की रात करीब दो से ढ़ाई बजे के बीच लूटपाट की नीयत से कतरास बाजार स्थित खेतान टावर में श्री जमनादास बिसेसरलाल ऑर्नामेंट्स पहुंचे। अपराधियों ने पहले ग...