हमीरपुर, नवम्बर 24 -- मौदहा, संवाददाता। छोटी बहन के विवाह में उपहार खरीदने आई बड़ी बहन का नोटों से भरा बैग टप्पेबाजों ने ज्वैलरी की दुकान से पार कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध बालक नजर आया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरका निवासी लल्लू बाल्मीकि की पुत्री का विवाह 22 नवंबर को होना था। जिसमें उसकी बड़ी पुत्री ज्योति अपनी छोटी बहन के विवाह में देने के लिए उपहार खरीदने शनिवार को नगर के एक ज्वैलरी की दुकान में अपने पिता के साथ आई थी। पिता संग ज्योति दुकान के बाहर पड़ी बेंच में अपना बैग रखकर बातें करने लगे तभी अचानक बैग वहां गुम हो गया। बैग गायब देख ज्योति व उसके पिता के पैरों तले से नीचे से जमीन खिसक गई। ज्योति ने बताया कि उक्त बैग में पचा...