कानपुर, दिसम्बर 15 -- गुजैनी के जरौली फेस-2 में तीन नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में तड़के 3:14 बजे तीन चोर शटर तोड़ते हुए कैद कानपुर दक्षिण, संवाददाता। गुजैनी के जरौली फेस-2 स्थित एक ज्वैलरी शॉप से तीन नकाबपोश चोरों ने रविवार तड़के 3 किलो चांदी के गहने पार कर दिए। सुबह सर्राफ दुकान पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी चेक किये तो चोर शटर तोड़ कर अंदर घुसने के बाद अलमारी के ताले तोड़ते नजर आए। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जरौली फेस-2 के गोपालपुरम सोसाइटी निवासी गौरव वर्मा की मोहन धाम सोसाइटी में बाला जी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। गोपाल के मुताबिक, शनिवार शाम प्रतिदिन की भांति दुकान बंद कर वह घर गए थे। अगले दिन सुबह दुकान पहुंचे तो शटर के ताले टूटे हुए थे। सीसीटीवी चेक करने पर रविवार तड़के 3:14 बज...