सुपौल, जून 11 -- मामले की शुरू हुई तहकीकात, और भी सफेदपोशों के नाम आ सकते हैं सामने स्वर्ण आभूषण व्यापारी समेत पांच की गिरफ्तारी, बड़े रैकेट के खुलासे की संभावना त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि त्रिवेणीगंज के प्रतष्ठिति स्वर्ण आभूषण की दुकान से पुलिस ने 19 बोतल विदेशी महंगी शराब जब्त की है, जबकि व्यापारी दिनेश स्वर्णकार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब की छह खाली बोतल भी बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर की है। बहरहाल, शराब कारोबार के सरगना समेत सप्लायर व हैंडलर की तलाश में पुलिस जुट गई है। संभावना है कि जांच के बाद बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है, जबकि कई और सफेदपोश पुलिस की जद में आएंगे। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम शहर के सबसे व्यस्त इलाके दुर्गा मंदिर के पास एमजी रोड स्...