लखनऊ, मार्च 6 -- दुबग्गा बाजार में ज्वैलर्स दीपक शुक्ला की दुकान से चांदी की ब्रेसलेट खरीदकर आनलाइन ट्रांजेक्शन के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा और उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सोनीपथ का रहने वाला राजेश कुमार है। वह खुद को सेना का जवान बताता था। पुलिस की तफ्तीश में उसके मोबाइल में सेना की जैकेट पहने फोटो भी मिली है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक मंगलवार को दीपक शुक्ला की दुकान पर राजेश पहुंचा। उसने ब्रेसलेट खरीदी और आनलाइन पेमेंट करने और भुगतान हो गया है यह कहकर चला गया। खाते में रुपये न आने पर दीपक को आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने कई अन्य दुकानदारों से संपर्क किया। उन्होंने भी इसके द्वारा टप्पेबाजी करने की बात कही। गुरुवार को दुकानदारों ने आरोपित को पकड़ा और थाने लेकर आ गए।...