फिरोजाबाद, सितम्बर 10 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला यादव कॉलोनी से एक बदमाश ज्वेलरी की दुकान से आभूषण लेकर भाग गया। कारोबारी ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। धनेश सिंह पुत्र दुर्ग प्रसाद निवासी माता वाली गली बड़ा बाजार की यादव कॉलोनी में आभूषण की दुकान है। वह 22 अगस्त 2025 की शाम अपनी दुकान पर बैठा था तभी राहुल यादव पुत्र रामनरेश निवासी हुसैनपुर ककरारा उसकी दुकान पर आया। कारोबारी आरोपी को छेड़कर किसी काम से चला गया। जब वह लौटकर आया तो आरोपी दुकान से सोने चांदी आभूषण लेकर भाग गया। कारोबारी ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में आभूषण चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...