लखनऊ, दिसम्बर 19 -- भूतनाथ बाजार के एक ज्वेलर से रंगदारी मांगने का मामला सामना आया है। अपराधी ने ज्वेलरी शोरूम में घुसकर रंगदारी पहुंचाने के लिए कहा और रुपये न देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी है। पीड़ित रिद्धि ज्वेलर के संचालक जय कुमार जैन की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जय कुमार जैन के अनुसार, इंदिरा नगर निवासी रमन दुबे छह माह से आए दिन रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है। आरोपी व्हॉट्सएप कॉल और शोरूम में आकर धमकाता है। वह डेढ़ महीने पहले ग्राहकों के सामने शोरूम में आया और रंगदारी के लिए धमकाने लगा। घटना के बाद जय कुमार जैन काफी घबरा गए थे । जैन का आरोप है कि रमन दुबे ने कहा है कि अगर हर महीने रुपये न दिए तो दुकान ही नहीं परिवार को भी नहीं छोडूंगा। डर के मारे उसे एक बार रंगदारी के रुपये दिए थे। लेकिन उसकी मांग लगातार बढ...