देहरादून, फरवरी 15 -- गहने बनाने के लिए दिया लाखों रुपये का सोना लेकर कारीगर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ ज्वेलर ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।धामावाला स्थित माहेश्वरी ज्वेलर्स के संचालक रमन माहेश्वरी ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि कल्याण मंडल धामावाला स्थित एक दुकान में सोने के गहने बनाने का काम करता था। रमन ने पिछले दो वर्षों से उससे सोने के गहने बनवाए थे। हर बार समय पर गहने बनाकर मिलते थे। बीती सात दिसंबर को रमन ने कारीगर को करीब छह लाख रुपये का 86.680 ग्राम सोना दिया। कारीगर ने गहने बनाने का समय पांच दिन बताया। इसके बाद जब रमन ने संपर्क किया तो कारीगर ने एक-दो दिन का समय और मांग लिया। 10 जनवरी तक कारीगर से फोन पर संपर्क हुआ, इस दौरान वह लगातार झांसा देता रहा। इसके ...