बुलंदशहर, फरवरी 15 -- औरंगाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर हापुड़ के गोयल ज्वेलर्स के मालिक से सवा करोड़ रुपये की कीमत के सोने के आभूषण की खरीद फरोख्त में मथुरा जिले के सर्राफा कारोबारी दंपति पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जबकि एक अन्य आरोपी पर जमीन खरीदवाने के बदले षड़्यंत करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। हापुड़ के मोहल्ला नई आबादी निवासी कुश गोयल की सर्राफा बाजार स्थित गंगा मार्केट में गोयल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। गुड्डू अग्रवाल और उनकी पत्नी पार्वती अग्रवाल निवासी गायत्री तपोभूमि मथुरा की अग्रवाल ज्वेलर्स के नाम से मथुरा और दिल्ली में दुकान है। वर्ष 2022 में दंपति ने हापुड़ की गोयल ज्वेलर्स से करीब सवा करोड़ के सोने के आभूषण खरीद लिए, जिसके बदले में दो किलो चार सो ग्राम 24 कैरेट का पक्का सोना देना तय था। कुश गोयल ने सवा करो...