रुद्रपुर, जून 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऑनलाइन गेम की लत ने एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस बात का खुलासा भाजपा पार्षद की ज्वेलर्स शॉप से चोरी के मामले में चोरी की सोने की सवा लाख की चेन के साथ युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने किया। घटनाक्रम के अनुसार रविवार को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भाजपा पार्षद मुकेश कुमार रस्तोगी की ज्वेलर्स शॉप पर एक युवक पहुंचा। उसने दुकान में मौजूद उनकी पत्नी से सोने की चेन दिखाने को कहा। आरोप है कि जैसे ही पार्षद की पत्नी ने ट्रे में चेन रखकर दिखाई, युवक ने एक तोले की सोने की चेन हाथ में लपेटी और पल भर में दुकान से बाहर निकल बाइक से फरार हो गया। सूचना पर दरोगा महेश कांडपाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर अज्ञात युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर जाता हुआ द...