बिजनौर, मई 7 -- महाराष्ट्र के नालासोपारा क्षेत्र में एक प्रसिद्ध ज्वैलर्स की दुकान में हुई लाखों रुपये की आभूषण चोरी के मामले की जांच को पुलिस की टीम धामपुर पहुंची। चोरी से जुड़े अहम सुराग मिलने के बाद टीम ने बंसल टॉकीज के पास स्थित एक सर्राफा कारोबारी से से पूछताछ की। नालासोपारा पुलिस को चोरी की इस वारदात में तकनीकी सर्विलांस से अहम संकेत मिले थे। जिनसे पता चला कि चोरी के माल की एक संभावित कड़ी उत्तर प्रदेश के धामपुर से जुड़ी हो सकती है। उसी आधार पर महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम, स्थानीय धामपुर थाना पुलिस की मदद से मंगलवार को शहर में सक्रिय हुई। टीम ने बंसल टॉकीज के पास स्थित एक स्वर्णकार को हिरासत में लेकर थाना धामपुर में घंटों पूछताछ की। टीम ने आभूषणों की खरीद-फरोख्त से संबंधित पुराने रिकॉर्ड, मोबाइल फोन, चैट्स और लेन-देन की जांच की। हाला...