उरई, मई 16 -- कोंच। संवाददाता नगर के चंद्र कुआं चौराहा के पास बर्तन वाली गली मोहल्ला पटेल नगर में अति प्रसिद्ध नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर गुरुवार को आधा दर्जन हथियारों से लैस नकाब पोश बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर जेवरात और नगदी ले जाने की घटना को लेकर गुरुवार देर रात झांसी मंडल के डीआईजी केशव कुमार चौधरी कोंच आ गये और उन्होंने घटना स्थल पर जाकर नवीन ज्वेलर्स के मालिक मनीष सोनी और संजीव सोनी से घटना के बारे में गहन जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया। कोंच में नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूटपाट की घटना के सिलसिले में कोंच आए डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे और फुटेज भी देखे। इस दौरान उन्होंने पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करे और बदमाशों को गिरफ्तार करे...