मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। न्यू मार्केट में शुक्रवार को ज्वेलर्स में 39 लाख के आभूषण लूट की घटना के विरोध में रविवार को बाजार बंद रहा। स्वर्ण व्यवसायी संघ के आह्वान पर गोरौल चौक, न्यू मार्केट, गंजहाट भटोलिया, हरसेर, स्टेशन रोड तक की करीब 450 छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहीं। स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्याम साह के नेतृत्व में व्यवसायी न्यू मार्केट के समीप धरने पर बैठ रहे। अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को गोरौल बाजार, कर्पूरी चौक, महमदपुर, गोढ़िया में भी दुकानें बंद रहेंगी। बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो सोमवार के बाद से आंदोलन को और तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाजार बंद रहने से लाखों का नुकसान हुआ है। धरनास्थल पर पूर्व मंत्री वीणा शाही, प्रदेश महिला आयोग की टीम, राजद के वरीय नेता अजय कुशवाहा, स्वर्ण व्यवसायी संघ क...