भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्वर्णकार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एसएसपी हृदय कांत से मुलाकात कर हाल ही में हुए रंगदारी मामले का खुलासा करने पर आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की तत्परता, सतर्कता और कार्यशैली की सराहना की। वहीं प्रतिनिधिमंडल में विशाल आनंद, मदन गोपाल, संतोष कुमार, अमित कुमार टिंकल, संजय पोद्दार आदि शामिल थे। विशाल आनंद ने बताया कि एसएसपी के साथ सिविल सोसाइटी और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल को लेकर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...