लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर के एक होटल में आयोजित ज्वेलर्स कन्क्लेव में ज्वेलर्स ने देश-विदेश में ज्वेलरी एक्सपोर्ट के तरीके सीखे। शहर भर से शामिल हुए 150 व्यापारियों के साथ एक्सपोर्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल( सराफा इकाई) एवं द जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल(जीजेईपीसी) के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन में जेईपीसी के निदेशक मिथलेश पाण्डेय ने एक्सपोर्ट से जुड़ी जानकारियां साझा की। जीजेईपीसी की सदस्यता के माध्यम से एमएसएमई योजनाओं ,आईआईबी एक्स जैसे प्लेटफार्म और प्रमोशनल स्कीम के जरिए ज्वैलरी व्यापार को नए स्तर पर पहुंचाने में मददगार बिंदुओं को बताया। सहायक निदेशक नाहिद सुनके ने ज्वेलरी डिजाइन, इनोवेशन एवं इंटरनेशनल नेटवर्किंग और एक्सपोर्ट के उपाय बताए। एसबीआई...