चतरा, अगस्त 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। दीभा मुहल्ल के पुरैनिया तालाब के समीप स्थित नेहा ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरी गये ढाई लाख के जेवर मामले में सदर थाना पुलिस ने दो लोगों को टाटी झरिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सुनिल सोनी और सुरेंद्र सोनी शामिल है। दोनों कुजू, रामगढ़ आदि स्थानों पर चोरी करने की बात स्वीकारी है। वहीं चतरा में रविवार को नेहा ज्वेलर्स में हुए चोरी की घटना के बाबत पुछताछ की जा रही है। मालूम हो कि दो अज्ञात लोगों ने पुरैनिया तालाब के समीप स्थित नेहा ज्वेलर्स की दुकान से रविवार को ढाई लाख रुपये के सोने के अंगुठी और हार की चोरी कर फरार हो गये थे। इस मामले में दुकान के संचालक अमित सोनी ने सदर थाना में आवेदन दिया था। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को टाटीझरि...