गिरडीह, नवम्बर 1 -- डुमरी, प्रतिनिधि। इसरी बाजार स्टेशन रोड स्थित संतोष ज्वेलर्स नामक सोने-चांदी की दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने दुकान के शटर का ताला और लॉकर तोड़कर लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। इस दौरान चोर दुकान में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये। दुकान के संचालक पिपराटांड़ कॉलोनी निवासी पप्पू सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार रात में दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। सुबह करीब 10 बजे बगल के दुकानदार ने सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर देखा कि शटर का ताला और लॉकर टूटा हुआ था और लॉकर में रखा सोने और चांदी के जेवरात नहीं हैं। जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये थी। चोरों ने इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडी...