बुलंदशहर, जनवरी 24 -- क्षेत्र के ऊंचागांव में ज्वैलर्स राजवीर वर्मा के यहां चोरी के मामले में खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम में गठित की गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जांच पड़ताल कर जानकारी जुटाई है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ ज्वेलर्स राजवीर वर्मा की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार की रात को ऊंचागांव स्थित राज ज्वैलर्स के शोरूम में चोरों ने छत से घर में घुसकर दरवाजे का हैंडल तोड़कर चांदी के करीब चार लाख रुपए के गहने और नगदी चोरी कर ली थी। जिले की एसओजी और सर्विलांस टीम भी मामले के खुलासे में लगी है। शनिवार को एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ज्वेलर्स से पूरी घटना की जानकारी ली और स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए। सीओ...