अमरोहा, फरवरी 28 -- ज्वेलर्स के पिता से बाइक सवार ने सोने की चेन ठग ली। सूचना पर पुलिस भी आ पहुंची। आरोपी की तलाश में कांबिंग की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। शहर में लगातार ठगी की वारदातें बढ़ रही हैं, जबकि इनका खुलासा नहीं हो पा रहा है। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे शहर के मोहल्ला संत नगर निवासी सर्राफा कारोबारी अमित शर्मा भोला के पिता सुरेश चंद्र शर्मा बस्ती चौराहा पर एक दुकान से मिठाई लेने गए थे। वापस लौटते समय शिव मंदिर के पास पहले से खड़े बाइक सवार एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया और उनके गले में पहनी सोने की चेन खरीदने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने देखने के लिए सुरेश चंद्र के गले से चेन उतरवाई व कुछ दूरी पर खड़ी अपनी मां को दिखाने की बात कहने लगा। सुरेश चंद्र ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी बाइक स्ट...