लखनऊ, सितम्बर 12 -- चिनहट के लौलाई स्थित वैष्णो ज्वेलर्स के यहां खरीदारी करने आई महिला चेन और चार अंगूठी लेकर भाग निकली। जेवर की कीमत 70 हजार रुपये है। जालसाज महिला दुकान के बाहर खड़ी कार में रखे पर्स से रुपये लाकर देने की बात कहकर निकली, पर वह लौटकर नहीं आई। इंदिरानगर के सर्वोदय नगर निवासी राजन वर्मा के मुताबिक 23 अगस्त को वह दुकान पर थे। दोपहर डेढ़ बजे एक बैग लेकर महिला दुकान में आई। उसने एक सोने की चेन और चार अंगूठियां खरीदी। जेवर खरीदने के बाद महिला ने कहा कि कुछ रुपये बाहर खड़ी कार में रखे दूसरे बैग में है। बैग लेकर वह आ रही है यह कहते हुए जेवर लेकर बाहर चली गई। काफी देर बाद भी महिला के न लौटने पर वह दुकान के बाहर देखने गए तो महिला का कुछ पता नहीं चला। बैग में मिले खून से सने कपड़े दुकान पर जो बैग छोड़कर महिला गई थी उसे खोलने पर उसमे...