हरदोई, नवम्बर 18 -- बेंहदर, संवाददाता। सोने चांदी की दुकान में मंगलवार की देर शाम अचानक आग लग गई। इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के दौरान दुकान बंद थी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया है। कासिमपुर थाने से दस कदम की दूरी पर स्थित श्री सतगुरु ज्वेलर्स की दुकान में देर शाम करीब 6:30 बजे बंद शटर से पड़ोसियों ने धुंआ निकलता देखा देखते ही देखते धुआ के गुब्बार उठने लगे। आग की लपटों से शटर लाल हो गए। सूचना पर दुकान मालिक अनुज सोनी अपने पूरे परिवार के साथ मौके पर आए। कड़ी मशक्कत के बाद शटर खोला गया तो सारा सामान धू धू कर जल रहा था। ग्रामीणों ने पानी फेंकना शुरू किया। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन को सूचना के बाद भी कोई नहीं पहुंच सका। वहीं कासिमपुर इंस्पेक्टर घनश्याम राम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।...