महाराजगंज, मई 19 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा क्षेत्र के फरेंदा-धानी रोड स्थित विश्रामपुर चौराहे पर स्थित रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स व बर्तन भंडार का बदमाशों ने शनिवार की रात शटर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की। दुकान मालिक के अनुसार बदमाश करीब दो लाख रुपये के सामान उड़ाए हैं। ज्वेलर्स के बगल में संगम मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर भी चोर 1500 रुपये नगदी उठा ले गए। आनंदनगर के अटल नगर निवासी सोनू वर्मा रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स के नाम से विश्रामपुर चौराहे पर दुकान चलाता है। रोज की भांति शनिवार की शाम 7.30 बजे दुकान बंद करके अपने घर आ गया। सुबह मेडिकल स्टोर का मालिक संगम अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसका शटर टूटा मिला। बगल में रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स का भी शटर टूटा मिला। इसकी सूचना तत्काल दुकान मालिक सोनू वर्मा को दिया। सोनू वर्मा दुकान पर पहुंचकर आग...