जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- जमशेदपुर। सिटी एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को जमशेदपुर के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित ज्वेलरी स्टोर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार जमशेदपुर सहित राज्य के विभिन्न शहरों में ज्वेलरी स्टोर को अपराधी निशाना बना रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई है। डीएसपी के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस ने ज्वेलरी स्टोर में औचक जांच कर सुरक्षा इंतजामों का आकलन किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, ग्रिल, लॉकर समेत अन्य सुरक्षा उपायों की जांच की गई। दरअसल, सिटी एसपी ने सभी ज्वेलरी स्टोर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारियों से जांच रिपोर्ट मांगी थी। डीएसपी और थाना प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दो सप्ताह के भीतर जमशेदपुर के ज्वेलरी स्टोर ...