दरभंगा, मई 25 -- लहेरियासराय। थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के पास एक व्यक्ति को झांसा देकर ज्वेलरी सहित अन्य सामान से भरा बैग लेकर उचक्के फरार हो गये। मामले को लेकर पीड़ित बहेड़ी थाना क्षेत्र के बनौल गांव के रहने वाले राम उद्गार लाल देव ने शनिवार को लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि गत 24 मई की सुबह वे गंगासागर एक्सप्रेस से लहेरियासराय स्टेशन पर उतरे। जब वे टिकट काउंटर वाले गेट से स्टेशन से बाहर निकले तो एक युवक ने उनसे पूछा कि आपको कहां जाना है। उन्होंने बताया कि मुझे भच्छी जाना है। इस पर उन्होंने भी कहा कि मुझे भी खैरा जाना है। थोड़ी दूर मेरे साथ आया तो बोला कि मेरा भाई लेने आ रहा है। तभी एक युवक बाइक से आया और बोला कि आप सभी लोग इस बाइक पर बैठ जाइए। जब सभी लोग बाइक पर बैठकर लहेरियासराय टावर से होते हुए ल...