लखनऊ, अगस्त 28 -- ठाकुरगंज के निवाजगंज में मनोज ज्वेलर्स के यहां खरीदारी के बहाने पहुंचा बदमाश सोने की चार बाली लेकर भाग गया। पीड़ित ज्वेलर्स ने चीख पुकार मचाते हुए उसका पीछा किया पर वह कुछ देर खड़े बाइक सवार साथी के साथ भाग निकला। बदमाश की करतूत दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। निवाजगंज में मनोज कुमार मनोज ज्वेलर्स के नाम से सोने- चांदी की दुकान चलाते हैं। मनोज के मुताबिक बुधवार शाम करीब चार बजे एक युवक खरीदारी करने के बहाने दुकान पर आया। उसने बाली दिखाने के लिए कहा। कई बाली दिखाने के बाद भी वह पसंद न आने की बात कहकर नई डिजाइन के जेवर दिखाने के लिए कहने लगा। इसपर उन्होंने ट्रे में रखकर चार बाली दिखाने के लिए दी। इसके बाद बदमाश ने बाली की डिजाइन की प्रशंसा कर ज्वलेर्स को अपनी बातों में उलझा लिया। इस बीच अचानक बदमाश ने चारों बाली उठाई ...