प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज। करेली पुलिस ने ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाले एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपी शेख सोहिन उर्फ शोएम शेख निवासी झुग्गी झोपड़ी खेत सहारा पब्लिक स्कूल के पास का रहने वाला है। उसके पास से एक तिजोरी व 1270 रुपये बरामद किया गया है। इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार जीटीबी नगर निवासी नीतू वर्मा ने नौ फरवरी को एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनके ज्वेलरी शॉप से आठ फरवरी की शटर का ताला तोड़कर तिजोरी, गहने व नगदी चोरी कर लिया गया। लगभग दो सौ ग्राम सोने और आठ किलो चादी के जेवरात होने की बात बताई गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। तीसरे आरोपी शेख सोहिन का नाम सामने आने पर बुधवार ...